IPL 2020 KXIP vs SRH: Mandeep Singh ने एक दिन पहले पिता को खोया, ओपनिंग करने उतरे | वनइंडिया हिंदी

2020-10-24 113

Mandeep Singh, Punjab middle-order batsman, has suffered a huge personal tragedy following the unfortunate demise of his father Hardev Singh after a prolonged illness.Hardev Singh, according to a report published in Punjab Kesari Sports, had suffered a significant deterioration in his health last month.

आईपीएल 2020 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से ओपनिंग करने केएल राहुल और मनदीप सिंह आए. दोनों ने मिलकर तेजी से रन बनाए और 6 ओवर में 37 रन की पार्टनरशिप की, 37 के स्कोर पर मनदीप सिंह आउट हुए. मनदीप सिंह ने अपनी छोटी सी पारी से हर किसी का दिल जीत लिया. भले ही मनदीप केवल 17 रन ही बना पाए लेकिन उनकी यह पारी उनके करियर की सबसे यादगार पारी में से एक बन गई है।

#IPL2020 #KXIPvsSRH #MandeepSingh